डाला/ सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौक पर शुक्रवार को टैम्पो के ट्रक से टक्कर के बाद टैम्पो सवार एक युवक घायल हो गया।दुर्घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर इँदौर से टाटा जमसेदपुर जा रहा ट्रक से तेलगुडवा चौक पर अचानक टैम्पो के टकराने से टैम्पो सवार एक युवक घायल हो गया।घायल युवक सीताराम(२५)पुत्र रामबली निवासी रूदौली-बेलछ का रहने वाला है।घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगो ने तुरंत पलटे हुए टैम्पो को उठाया और दुर्घटना में घायल युवक को टैम्पो द्धारा चोपन सीएचसी ले जाया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal