Paytm सेव कर लेता है आपके सभी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल, ये कैसे हटेगी कई यूजर्स को नहीं होता पता; सिर्फ 30 सेकंड में ऐसे हटा सकते हैं सभी कार्ड की डिटेल

[ad_1]


गैजेट डेस्क। जब भी हम पेटीएम से कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तब उस क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल यहां सेव हो जाती है। इसका फायदा ये है कि आगे की ट्रांजैक्शन के लिए आपको बार-बार कार्ड की डिटेल नहीं देनी होती। हालांकि, आपको अपने कार्ड की सिक्योरिटी को लेकर फिक्र है तब यहां से उस डिटेल का हटाया भी जा सकता है। डिटेल हटाने की प्रोसेस के बारे में कई लोग नहीं जानते। जबकि इस काम को 30 सेकंड में किया जा सकता है। यदि आप भी अपने कार्ड की डिटेल हटाना चाहते हैं तब इन स्टेप को फॉलो करें।

> सबसे पहले अपना Paytm ओपन करें।
> अब प्रोफाइल में जाएं। इसके लिए मेन्यू में जाकर फोटो पर क्लिक करें।
> अब आपको सेटिंग्स के ऑप्शन में जाना है।
> यहां आपके सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल सेव होती है।
> आप यहां टैब करके कार्ड डिटेल डिलिट कर दें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


How To Remove Debit And Credit Card Details From Paytm; 30 Second Method

[ad_2]
Source link

Translate »