डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की, पॉम्पियो ने जैश कैम्पों पर हमले का समर्थन किया

[ad_1]


नई दिल्ली.भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से फोन पर बात की। पॉम्पियो ने जैश-ए-मोहम्मद के कैम्पों पर भारत केहमले का समर्थन जताया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी और वायुसेना) के प्रमुखों से अपने आवास पर बीते 24 घंटे में दूसरी बार बात की। उन्होंने भारतीय पायलट के पाक के कब्जे में होने की जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक, तीनों प्रमुखों ने उन्हें ताजा हालात के बारे में बताया। इस बीच गुरुवार को पाकिस्तान ने कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में एक घंटे गोलीबारी की। भारत की तरफ से भी इसका माकूल जवाब दिया गया।

उधर, पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर दिया। तीन पाकिस्तानी एयरबेस से 10 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और इनमें से 3 पुंछ और राजौरी में घुस आए। इनके निशाने पर भारतीय सैन्य ठिकाने थे। वायुसेना ने घुसपैठ का जवाब देने के लिए 2 मिग-21 और 3 सुखोई-30 भेजे। मिग के पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराया। इस दौरान मिग क्रैश होने के चलते पाक ने हमारे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को बंदी बना लिया।

एलओसी के पास स्कूल बंद रहेंगे
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 किमी की दूरी पर स्थित 12वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों को गुरुवार-शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उधर जम्मू डिवीजन में हालात के मद्देनजर 28 फरवरी को 8वीं-9वीं कागणित का पेपर टाल दिया गया है।

अमेरिका की सलाह- बातचीत से तनाव कम करें भारत-पाक
अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान से कहा है कि सीमा पार सैन्य गतिविधियों को बंद करें और आपस में बातचीत से तनाव कम करें। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाक से कहाकि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों के मुताबिक अपनी जमीन पर आतंकियों के पनाहगाह न बनने दे।

पायलट एसोसिएशन का पाक के खिलाफ कार्रवाई को समर्थन
इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने एक लेटर जारी करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने के बात कही है। लेटर में कहा गया है कि पायलट के रूप में हम अपने देश की सेवा करने के लिए सशस्त्र बलों के बाद खुद को रक्षा की दूसरी पंक्ति मानते हैं। आईसीपीएएक देशभक्त और जिम्मेदार यूनियन होने के नाते सभी ऑपरेशनों में पूर्ण सहयोग करेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

[ad_2]
Source link

Translate »