इस्लामाबाद.भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान इमरान नेकहा,पुलवामा हमले में वहां के लोगों की जान गई है। मैंवहां की आवाम के बारे में समझ सकता हूं।अगर भारत किसी भी तरह की जांच चाहता है तो हम उसके लिए तैयार हैं।
पाक प्रधानमंत्री ने कहा-मेरे पाकिस्तानियों कल से जैसी परिस्थितियां बन रही हैं, उसके बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं। पुलवामा हमले में कई लोगों की जान गई है। मैं भी कई अस्पतालों में ऐसे लोगों से मिला हूं। हमने हिंदुस्तान को सीधा प्रस्ताव दिया कि जैसी भी जांच आप चाहते हैं, हम उसके लिए तैयार हैं। अगर कोई भी पाकिस्तानी इसमें शामिल है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पाक भी भारत में कार्रवाई कर सकता है- इमरान
इमरान ने कहा,”किसी के मुल्क में किसी को कार्रवाई की इजाजत नहीं होती है। हिंदुस्तान में चुनाव हैं, मुझे लग रहा था कि वो कुछ करेंगे। जब सुबह एक्शन भारत ने लिया। इसके बाद आर्मी चीफ और एयर चीफ से बातचीत की। हमने सुबह एक्शन इसलिए नहीं लिया, क्योंकि हमें तब तक कुछ पुख्ता नहीं पता था। आज हमने एक्शन लिया, हम यह बताना चाहते थे कि हम भी आपके मुल्क में कार्रवाई कर सकते हैं।
खान ने कहा,”दो हिंदुस्तानी विमानों को मार गिराया, उनके पायलट हमारी गिरफ्त में हैं। अब हम यहां से कहां जा रहे हैं, यहां अक्ल इस्तेमाल करने की जरूरत है। जितनी भी जंगें हुई हैं बड़ी दुनिया में उन्हें कोई समझ नहीं पाया कि ये इतनी बड़ी हो जाएंगी।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link