ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू 7 सीटर अर्टिगा बीते साल 21 नवंबर को लॉन्च की थी। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार की डिमांड बनी हुई है। इतना ही नहीं, कस्टमर को कार डिलिवरी के लिए करीब 6 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मारुति ने न्यू अर्टिगा के डिजाइन में कई बदलाव किए हैं। जिसके बाद ये ज्यादा स्टाइलिश और लग्जरी नजर आने लगी है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 7.44 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपए है।
पहले से ज्यादा स्पेस दिया
मारुति ने नई अर्टिगा में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस दिया है। पहले जहां इसमें 135 लीटर का बूट स्पेस था, जो अब 153 लीटर कर दिया गया है। यानी 18 लीटर का स्पेस ज्यादा मिलेगा। कार की सेकंड और थर्ड रो की सीट फोल्ड करने के बाद इसमें सिंगल बेड के जितना स्पेस हो जाता है। कार को मजबूती देने के लिए अलॉय व्हील का यूज किया गया है। ये मारुति की सबसे लग्जरी 7 सीटर कार भी है।
दमदार माइलेज
मारुति अर्टिगा मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसके पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है। कंपनी ने इस कार में K15 इंजन दिया है।
सेफ्टी फीचर्स से लैस
अर्टिगा में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम दिया है। पहली बार इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link