शाहगंज/सोनभद्र- बाजारवासियों ने बुद्धवार को हनुमान तिराहे से पुरे बाजार में भारत के द्वारा वायुसेना के दुसरे सर्जिकल स्ट्राईक से पाकिस्तान में 300 के पार आंतकियो के मारे जाने से खुश होकर विजय जुलूस निकाला।
हाथों में तिरंगा झंडा लिए बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हिंदुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारो के साथ एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। उत्साहित लोगों ने आतिशबाजी किया और मिठाइयाँ भी बाटी तथा पुलवामा हमले मे हुए शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए सेना व सरकार को बधाइयां दी। इस मौके पर पपलू सरकार,रोहित चन्द्रवंशी आकाशबली सिंह, मुन्नर प्रसाद गुप्ता, बंटी, शनि गुप्ता, सुशील सिंह,सोनू,आलोक पटवा, संदीप केशरी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
