स्वेच्छा से सड़क से अतिक्रमण हटाये-थाना निरीक्षककोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-बस स्टैंड पर थाना निरीक्षक ने जन चौपाल लगाकर समस्या सुनी जिसमे थाना निरीक्षक राजेश सिंह परिहार ने लोगो को सम्बोधन करते हुए कहा कि जितनी भी समस्या है वह आपलोगो के द्वारा की पैदा की जाती है और आपलोग हल पुलिस से चाहते है अब आप लोग शिवरात्रि के त्योहार बाद जिन लोग सड़क पर अतिक्रमण किये है वह स्वतः ही अपनी गुमटी, ठेला,व गाय बकरी सड़क पर नही रखे जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी न हो वरना पुलिस अपना कार्य करना खुद जानती है वही थाना निरीक्षक ने लोगो से शराब के सेवन व घरेलु झगड़े से दूर रहने की सलाह दी है वही बारी बारी से लोगो की समस्या सुनी व उसके निदान के लिए हर सम्भव प्रयास व मदद का भरोसा दिलाया वही सभी लोगो को सम्बोधन में कहा कि आप अपने छोटे बच्चों को मोटरसाइकिल न दे और हेलमेट लगा कर चले ताकि आप अपनी रक्षा खुद कर सके और यातायात नियम का भी पालन होगा वही कोन विंढमगंज मार्ग को ठीकेदार द्वारा अधूरे छोड़े जाने की शिकायत पर थाना निरीक्षक ने ठीकेदार से वार्ता करने की बात कही जिससे क्षेत्र वासियों को सुगम यात्रा के साथ धूल व गन्दगी से निजात मिल सके वही जन चौपाल में मुख्य रूप से रामकुमार जायसवाल,लक्ष्मी कुमार,द्वारिका प्रसाद,चमरू प्रसाद,सुमेर शर्मा,राजकिशोर,वेद प्रकाश ओझा, आदि व्यापारी मौजूद रहे