सेंसेक्स 240 अंक की गिरावट के साथ 35974 पर बंद, निचले स्तर से 260 प्वाइंट की रिकवरी

[ad_1]


मुंबई. शेयर बाजार में मंगलवार को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 239.67 अंक की गिरावट के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 499.22 प्वाइंट लुढ़क कर 35,714.16 के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन, निचले स्तरों से 260 प्वाइंट की रिकवरी हो गई। निफ्टी की क्लोजिंग 44.80 अंक नीचे 10,835.30 पर हुई। इंट्रा-डे में यह 10,729.30 तक फिसल गया था।

विश्लेषकों के मुताबिक पाकिस्तान की सीमा में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की खबरों के बाद दोनों घबराहट में निवेशकों ने बिकवाली तेज कर दी लेकिन निचले स्तरों से बाजार में खरीदारी हुई। इसलिए नुकसान कम हुआ।

एनएसई के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.49%
एचसीएल टेक 2.20%
एचडीएफसी 2.03%
आईसीआईसीआई बैंक 2.00%
इन्फोसिस 1.77%

एनएसई के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
जी एंटरटेनमेंट 6.01%
टाटा मोटर्स 4.13%
आईओसी 2.81%
कोल इंडिया 2.75%
टीसीएस 2.39%

विश्लेषकों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई से देश के शेयर बाजार को फायदा ही होगा। इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट समीर कालरा ने कहा कि बाजार में गिरावट बढ़ती भी है तो यह खरीदारी का मौका होगा। पहले भी ऐसा हुआ है।

एसबीआई के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि वायुसेना की कार्रवाई से विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में निश्चितता का पता चलता है। इससे शेयर बाजार को फायदा होगा। कारगिल युद्ध के वक्त मई और जुलाई 1999 में भी शेयर बाजार में पहले गिरावट आई थी। लेकिन, बाद में अच्छी रिकवरी हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


sensex drop 450 points amid rising tension between india and pakistan

[ad_2]
Source link

Translate »