जब भारतीय वायुसेना कर रही थी आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक, उस वक्त कहां और क्या कर रहे थे पीएम मोदी?

[ad_1]


नेशनल डेस्क. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर जैश के 350 आतंकियों को मार गिराया। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक करते हुए जैश के ठिकाने तबाह कर दिए। इस दौरान जैश सरगना मसूद अजहर के दो भाई और उसका साला भी मारा गया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के इस पूरे ऑपरेशन पर पीएम मोदी की पैनी नजर थी। वायुसेना के फाइटर जेट्स जब पीओके में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे थे, तब पीएम मोदी वॉर रूम में पल-पल पर नजर बनाकर चल रहे थे।

पल-पल की हरकत पर नजर रखे हुए थे पीएम…

– सोर्सेस के मुताबिक भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन के वक्त पीएम मोदी दिल्ली में बनाए गए वॉर रूम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजीत डोभाल के साथ मौजूद थे। यही बैठकर वे इस एयर स्ट्राइक से जुड़ी पल-पल की खबर ले रहे थे।
– बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद पीएम मोदी ने कई बार दोहराया था कि भारत आतंकियों से पुलवामा हमले का बदला लेगा और सेना को पूरी छूट दे दी गई है।

ऐसे हुई एयर स्ट्राइक

– पुलवामा हमले का बदले लेने के लिए भारत ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर ये एयर स्ट्राइक की। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने 'मिराज 2000' लड़ाकू विमानों से पीओके के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में स्थित जैश के ठिकानों पर जोरदार हमला बोल दिया।
– वायुसेना ने 12 लड़ाकू विमानों से 1000 किलोग्राम बम बरसाते हुए कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। हमले में 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इनमें आतंकियों के 25 ट्रेनर, मसूद अजहर का बड़ा भाई और साला भी शामिल है।
– वायुसेना ने मसूद के जिस साले यूसुफ को निशाना बनाया वह इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था। वहीं मसूद का भाई इब्राहिम 1999 में आईसी-814 विमान के हाईजैक में शामिल था।
– खास बात ये है कि जब पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने F-16 विमानों के साथ भारतीय विमानों को जवाब देने की कोशिश की तो उसे मुंह की खानी पड़ी और भारतीय विमानों का बड़ा बेड़ा देखने के बाद वे भाग गए।

इमरान ने नागरिकों को तैयार रहने के लिए कहा

– भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने सशस्त्र बलों और नागरिकों से हर तरह के हालात के लिए तैयार रहने को कहा है।
– वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे उकसावे वाली कार्रवाई बताया था। उन्होंने कहा, भारत ने हमारी सीमा में घुसकर हमला किया है और पाकिस्तान को इस 'उकसावे' वाली कार्रवाई का 'जवाब देने का हक है'।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi said Pakistan will take international media to the area of strikes, helicopters are being readied, right now weather is bad, will fly when weather permits

[ad_2]
Source link

Translate »