सोनभद्र । प्रदेश उपाध्यक्ष/विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश लक्ष्मण आचार्य ने आज पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमित शाह के निर्देश पर आज उत्तर प्रदेश के 75 जिले समेत पूरे देश के हर बूथ पर कमल ज्योति जलाया जायेगा।यह कमल ज्योति विशेषकर उन बूथों व घरों पर जलाया जाएगा जिन परिवारों में भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।
अगर देश की बात करे तो लगभग 22 करोण गरीबो को उज्ज्वला योजना के तहत गैस,प्रधानमंत्री आवास,शौचालय और सौभाग्य योजना और ऋण मोचन का लाभ मिला है।वही कलम ज्योति योजना इस लिए भी खास हो जाती क्योकि आज पकिसरण पर हुए दूसरे स्ट्राइक के बाद देश मे जश्न का माहैल है पुलवामा में शहीद हुए जवानों को आज सच्ची श्रद्धांजलि भारतीय कायु सेना ने दिया है।
इसके लिए प्रधामंत्री को धन्यवाद की उन्होंने जवानों को खुली छूट दिया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,काशी प्रान्त उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा,गोविन्द यादव,धर्मवीर तिवारी,अजीत रावत,कृष्ण मुरारी गुप्ता,अनूप तिवारी,सुरेश शुक्ला,अभिषेक गुप्ता समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मोजोद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

