@भीमकुमार
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गाँव मे आज दोपहर में जूनियर प्राथमिक विद्यालय में खाना खाने को लेकर रसोइया के साथ एक छात्र ने बहस किया जिससे छात्र ने महिला को धक्का दे दिया जिसके वजह से महिला ने छात्र के परिजनों के ऊपर थाने में एस सी एस टी का मामला पंजीकृत कराया। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि रसोइया पानमती देवी पत्नी मुन्नीलाल निवासी खजूरी ने तहरीर दिया है कि स्कूल में खाने बाटते समय गाली गलौज किया गया और चाकू से हमला किया गया जिससे छात्र के परिजन मजहर अली पुत्र हबीब,गोल्डन पुत्र मजहर,जावेद पुत्र मजहर,ताबिस रज्जा पुत्र रहमत उल्लाह निवासी खजूरी के ऊपर sc/st एक्ट,504,324,3(2)(v क) धारा लगाया गया है। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी दुद्धी करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal