सोनभद्र । आज रविवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में सोनभद्र जिले के ओबरा(चित्रगुप्त) मंदिर में पहली बार R P L के तहत योग शिक्षकों का परीक्षा लिया गया और इसका परीक्षा हरिद्वार से सीधे ऑनलाइन कराया गया
और इसकी पूरी देख रेख जिला के प्रभारी श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव जी एवं श्री जितेंद्र सिंह एवं महिला महामंत्री प्रभारी श्रीमती पूनम सिंह जी के एवं श्रीमती उषा कोमलम जी के देख रेख में संचालित किया गया और यह परीक्षा प्रथम चरण का था और इसमें कुल 55 योग शिक्षक का परीक्षा होना था जिसमे से लगभग 42 योग शिक्षक एवं योग शिक्षिका सम्मिलित हुए
और इसमें रॉबर्ट्सगंज से रवि प्रकाश त्रिपाठी जी एवं महामंत्री सुनील चौबे परीक्षा का निरीक्षण कर रहे थे और कुछ योगी बंधुओ द्वारा योगासन भी कराया गया जिसमें चुर्क के योगी संकटमोचन और रेनुकूट के विनोद जी तथा रॉबर्ट्सगंज और ओबरा के योग साधकों द्वारा योगासन कर के दिखाया गया योगी संकटमोचन द्वारा मयूर आसन,शीर्षासन,चक्रासन,हलासन,और दंड बैठक भी कर के दिखाया गया। रॉबर्ट्सगंज से नीति पांडेय,प्रग्या,प्रतिभा सोनी,पूनम सोनी,ओबरा से पूजा,रामवृक्ष,रीना इत्यादि लोग और कुछ लोग बीजपुर से तथा रेनुकूट से भी योग साधक उपस्थित रहे और परीक्षा के दौरान सभी को भोजन की भी व्यवथा जिला प्रभारी श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव,जितेंद्र सिंह,एवं महिला महामंत्री श्रीमती पूनम सिंह जी के द्वारा सारा भोजन का इंतजाम किया गया। और अंत मे सभी परीक्षार्थियों को धन्यवाद भी दिया और शांति पाठ करा कर आज प्रथम चरण की परीक्षा को संम्पन किया गया।