बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)वाराणसी से छत्तीसगढ़ जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर टकराई एक की मौत तीन ट्रामा सेंटर के लिए रेफर।
बीती रात लगभग 10:00 बजे पिपराखांड़ पेट्रोल पंप के समीप एक बोलेरो वाराणसी से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को व एंबुलेंस को दी जिससे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बभनी ले जाया गया जिसके दौरान चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित करते हुए तीन को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया परिजनों का आरोप था कि ड्राईवर की लापरवाही के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी परिजनों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रीता जायसवाल उम्र लगभग 40 वर्ष मृतिका और सदानंद जायसवाल 44 वर्ष अनुष्का जायसवाल 11वर्ष स्पर्ष जायसवाल 3 वर्ष ग्राम रनहत थाना चलगली बलरामपुर छत्तीसगढ़ के निवासी थे जो एक लड़की की इलाज हेतु वाराणसी से लौट रहे थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
