@भीमकुमार
दुद्धी। कस्बे के अमवार तिराहे समीप एक मेडिकल स्टोर में बीती रात करीब 1 बजे एक चोर ने दुकान सहित घर मे घुसकर नगदी समेत गहने किया चोरी पुलिस चोर की तलाश में जुटी। मकान स्वामी डॉ हरेकृष्ण विश्वास ने बताया कि दुकान के दराज खोलकर 12 हजार नगदी और घर मे घुसकर गहना व पर्स चुराया है। जब कि चोर कस्बे के ही है जब चोर के परिजनों को पता चला तब नगदी 10 हजार वापस किया गया है। बाकी गहना व नगदी अभी तक नही मिला है। और बताया कि इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस इसकी खोजबीन में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
