स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली ने 82.5 मीटर ऊंची गेंद को कैच कर नया गिनीस बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गिनीस बुक के अधिकारियों के सामने यह उपलब्धि दर्ज की। 2018 में आईसीसी टी20 इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुकीं एलिसा ने अपने तीसरे प्रयास में इतनी ऊंची गेंद को कैच किया। इससे पिछला रिकॉर्ड 62 मीटर का था, जो क्रिस्टन बॉमगार्टनर के नाम था। उन्होंने यूके में 2016 में यह रेकॉर्ड बनाया था। उसी साल पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 49 मीटर ऊंची गेंद को कैच को कैच किया था। एलिसा ने 64 मीटर की ऊंचाई से शुरुआत की। उन्होंने दूसरे प्रयास मे 64 मीटर की ऊंचाई की गेंद को कैच कर लिया। इसके बाद उन्होंने ऊंचाई बढ़ानी शुरू की। इसके बाद पहले ही प्रयास में 72.3 मीटर की गेंद को कैच कर लिया। एलिसा हीली ने इसका वीडियो शेयर किया है।
एलिसा हीली के कैच की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर हीली के इस कैच की तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने इस कैच को अमेजिंग बताया तो किसी ने ग्रेट कैच करार दिया। बता दें कि ऐलिसा को क्रिकेट विरासत में ही मिला है। और वह भी ग्लब वर्क। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क उनके पति हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link