LIC का धमाकेदार प्लान : सिर्फ 1 बार देने होंगे पैसे, फिर दूसरे साल से ही हर महीने जिंदगीभर मिलेगा रिटर्न; हर साल मिनिमम मिलेंगे 32150 रुपए

[ad_1]


न्यूज डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एक ऐसा प्लान है जिसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करना होता है, फिर जिंदगीभर इसमें गारंटेड इनकम मिलती है। इस प्लान का नाम है 'जीवन शांति'। LIC का प्लान किसी पेंशन प्लान की तरह काम करता है। इसकी खास बात है कि पेंशन मंथली, क्वार्टरली, हाफ-ईयरली या एनुअली ले सकते हैं। इस प्लान में आपको सालाना मिनिमम 32150 रुपए मिलेंगे।

ऐसे मिलेगा प्लान का फायदा

LIC के इस प्लान में आपको एक बार में पूरा पैसा देना होगा। इसके लिए मिनिमम अमाउंट 5 लाख रुपए और मैक्सिमम 1 करोड़ रुपए है। इसमें 10 लाख, 25 लाख और 50 लाख रुपए भी एक बार में इन्वेस्ट कर सकते हैं। पेंशन लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल होना जरूरी है। यानी आप जो पैसा इस प्लान में इन्वेस्ट करेंगे उसकी पेंशन 30 साल की उम्र से लेना शुरू कर सकते हैं।

किस उम्र में कितना पैसा

उदाहरण नंबर-1

आपकी उम्र 30 साल है और आपने 5 लाख रुपए इन्वेस्ट किए, तब एक साल बाद ही आप पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं।

> मंथली 2575 रुपए की पेंशन
> क्वार्टरली 7802 रुपए की पेंशन
> हाफईयरली 15761 रुपए की पेंशन
> एनुअली 32150 रुपए की पेंशन

उदाहरण नंबर-1

आप 10 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं और 5 साल के बाद पेंशन शुरू करते हैं तब आपको अलग-अलग इंटरेस्ट मिलेगा।

> 5 साल बाद सालाना 9.18% के इंटरेस्ट रेट से 91800 रुपए
> 10 साल बाद सालाना 12.83% के इंटरेस्ट रेट से 128300 रुपए
> 15 साल बाद सालाना 16.95% के इंटरेस्ट रेट से 169500 रुपए
> 20 साल बाद सालाना 19.23% के इंटरेस्ट रेट से 192300 रुपए

गारंटेड रिटर्न और टैक्स बेनीफिट

इस प्लान में LIC आपको गारंटेड रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। यानी आपको जो पैसे रिटर्न होगा उस पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही, इस प्लान में आप एक नॉमिनी भी बना सकते हैं। यानी आपके बाद नॉमिनी को बेनिफिट मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

प्लान की डिटेल
हिंदी में जानकारी
अंग्रेजी में जानकारी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


LIC Plan: Jeevan Shanti Single Premium, Benefits of this Life Insurance Plan and money back period

[ad_2]
Source link

Translate »