नई दिल्ली. अप्रैल 2020 से बीएस-6 प्रदूषण मानक लागू होने पर दोपहिया और पेट्रोल वेरिएंट वाले यात्री वाहनों की कीमत 10-15% तक बढ़ सकती है। वहीं, डीजल वेरिएंट वाले वाहनों की कीमत में 20-25% तक का इजाफा हो सकता है। यह अनुमान इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने लगाया है।
-
इंडिया रेटिंग्स का कहना है कि 1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 नॉर्म लागू होने पर सभी सेगमेंट में गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी। इस वजह से 2019-20 की दूसरी तिमाही में डिमांड में तेजी आ सकती है। पहली छमाही में गाड़ियों की बिक्री धीमी रहेगी।
-
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के 10 महीनों में यात्री वाहनों की बिक्री में 4% की ग्रोथ रही है। अगले वित्त वर्ष में भी ग्रोथ सामान्य रहेगी। वहीं, 2018-19 के 10 महीनों में 23% ग्रोथ देखने वाले वाणिज्यिक वाहनों के सेगमेंट में 2019 में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखी जा सकती है।
-
दोपहिया सेगमेंट में इस साल 8% की ग्रोथ रही है। अगले साल इसमें तेजी आ सकती है। एजेंसी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में आमदनी और मध्यम वर्ग की आबादी में बढ़ोतरी के कारण दोपहिया सेगमेंट में तेजी आएगी।
-
प्रीमियम प्रोडक्ट की ओर युवाओं का बढ़ता रुझान भी इसमें मदद करेगा। एजेंसी ने यह भी कहा कि 2019-20 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की अधिकांश कंपनियों की रेटिंग अप्रभावित रहेगी। ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट और नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के बावजूद होगा।