भारत के किसानों ने टमाटर भेजना बंद कर दिए तो गुस्से में आ गए आम पाकिस्तानी, हर किसी ने लिया एक ही चीज का नाम

[ad_1]


इंटरनेशनल डेस्क। पुलवामा हमले के बाद भारत ने अलग-अलग तरीकों से पाकिस्तान को घेरना शुरू कर दिया है, जिसमें व्यापारिक संबंध भी शामिल हैं। कई ट्रेडर्स और किसानों ने पाकिस्तान को माल सप्लाई करना बंद कर दिया है। कई ट्रेडर्स और किसानों ने माल भेजना बंद कर दिया है। पाकिस्तान निर्यात किए जाने वाले सामान पर भारत ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया। भारतीय किसानों ने अपने उत्पाद पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। मध्य प्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि हमारे टमाटर भले सड़ जाए लेकिन हम उसे पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इसका असर यह है कि पाकिस्तान में टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। इस बात की जानकारी साउथ एशिया की एक पत्रकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है। लोगों का कहना है कि वो टमाटर की जगह दही का और आलू बुखारा का यूज करेंगे।

180 रुपए किलो पहुंचे टमाटर के दाम

पाकिस्‍तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं भारत में टमाटर 10 रुपए किलो मिल रहा है। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोजाना 75 से 100 ट्रक टमाटर जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद ट्रेडर्स ने इसे रोक दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Tomatoes in pakistan are being sold for rs180 per kg

[ad_2]
Source link

Translate »