मॉस्को. रूस ने एक नया ड्रोन बनाया है। यह 30 मिनट उड़ान भर सकेगा। ड्रोन अपने साथ करीब 3 किलोग्राम विस्फोटक लेकर भी जा सकता है। ड्रोन को दुनिया में कहीं भी ले जाया जा सकेगा।
-
ड्रोन को एके-47 बनाने वाली कलाशनिकोव कंपनी से जुड़ी जाला एयरो ने बनाया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन को किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम से खत्म नहीं किया जा सकता। हाल ही में ड्रोन का दुबई की आईबीईएक्स एग्जीबिशन में प्रदर्शन किया गया।
-
ड्रोन निर्माता कंपनी का कहना है कि वह करीब 130 किमी/घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। वह करीब 3 किलो के पेलोड लेकर जा सकता है।
-
रूस में हथियार बनाने वाली कंपनियों के रणनीतिक प्रमुख सर्गेई चेमकोव का कहना है कि ड्रोन काफी प्रभावी है और पारंपरिक एयर डिफेंस में काफी कारगर साबित हो सकता है।
-
रूस, सऊदी अरब को तीसरी पीढ़ी की असॉल्ट राइफलें एके-103 दे रहा है। इसके लिए दोनों देशों के बीच 2017 में करार हुआ था। रूस और सऊदी के बीच एके-103 राइफलों के संयुक्त निर्माण पर भी सहमति बनी है।