सैमसंग का सस्ता लेकिन हाईटेक स्मार्टफोन, 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन और 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी; तीन गुना तेज चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी

[ad_1]



गैजेट डेस्क। सैमसंग की M सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 काफी पॉपुलर हो रहे हैं। Galaxy M10 की शुरुआती कीमत 7990 रुपए है। वहीं, Galaxy M20 की कीमत 10990 रुपए से शुरू से शुरू है। M20 दमदार हार्डवेयर से लैस है। इसमें 6.3-इंच की नॉच डिस्प्ले स्क्रीन, 13MP+5MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W Type-C 3x फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें 1.8GHz Exynos 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB / 3GB RAM दी है, वहीं इंटरनल मेमोरी 64GB है। फोन 512GB के माइक्रो कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। ये एंड्रॉइड ओरियो v8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इन फोन की प्लैश सेल 21 फरवरी को 12PM पर होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Samsung Galaxy M10 And Galaxy M20 Value For Money Smartphone; Price, Offers And More

[ad_2]
Source link

Translate »