इस स्कूटर की सीट हो जाती है आगे-पीछे, कार जैसा हैंडब्रेक और रिवर्स गियर भी दिया; सीट के नीचे दिया है बहुत सारा स्पेस

[ad_1]


ऑटो डेस्क। गुजरात की ऑटो कंपनी Tunwal E-Bike India ऐसे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है, जो थ्री-व्हील के साथ आते हैं। यानी इन स्कूटर में आगे एक और पीछे दो व्हील दिए हैं। इस बारे में कंपनी के ऋषभ ने बताया कि इन स्कूटर का नाम Tunwal Storm Advance है। ये सिंगल और डुअल सीट मॉडल में आते हैं। स्कूटर में कार की तरह कम्फर्ट सीट दी है। इन सीट को आगे और पीछे मूवी किया जा सकता है। इसके साथ, स्कूटर में हैंडब्रेक और रिवर्स गियर भी दिया है।

दोनों मॉडल में 60V 28AH की एसिड बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जिसके बाद स्कूटर को 50KM तक चलाया जा सकता है। इसमें स्पीड के 3 मोड दिए हैं। वहीं, स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 30 KM/H है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स दिए हैं। वहीं, फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी-थीप अलार्म मिलेगा। स्कूटर को एरोडायनामिक स्टाइल पर डिजाइन किया गया है। पीछे की तरह कार जैसे बूट स्पेस भी दिया है।

> सिंगल सीटर स्कूटर की कीमत 90 हजार रुपए है।
> डबल सीटर स्कूटर की कीमत 1.05 लाख रुपए है।
> कंपनी मोटर, कंट्रोलर और बैटरी-चार्जर पर 1 साल की वारंटी देती है।
> स्कूटर की एडवांस बुकिंग करना होती है, जिसकी डिलिवरी करीब 25 दिन में होती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Tunwal Storm Advance Single And Dual Seater Three Wheelar Electric Scooter

[ad_2]
Source link

Translate »