सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद/अरुण पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा में एन सी सी के तहत बिजली कार्य में एक युवक को 11000 सप्लाई से करंट लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि कोन थाना क्षेत्र के रोरवा गाव निवासी जय कुमार पुत्र सोमनाथ एन सी सी के तहत कोंगा में विद्युत कार्य कर रहा था जिसमें तार खींचते समय एलटी का तार ११०००सप्लाई में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से पोल से उतारा गया व तुरंत दुद्धी विधान सभा सचिव राजकुमार यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर बभनी सीएचसी ले जाया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
