न्यूज डेस्क। Sarkari Naukri बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 1763 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की पोस्ट पर रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पोस्ट पर मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। सभी पोस्ट पर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट की जाएगी। इस पोस्ट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च, 2019 में है।
पोस्ट का नाम और वैकेंसी
Constable (Cobbler) : 32 पोस्ट
Constable (Tailor) : 36 पोस्ट
Constable (Carpenter) : 13 पोस्ट
Constable (Cook) : 561 पोस्ट
Constable (W/C) : 320 पोस्ट
Constable (W/M) : 253 पोस्ट
Constable (Barber) : 146 पोस्ट
Constable (Sweeper) : 389 पोस्ट
Constable (Waiter) : 09 पोस्ट
Constable (Painter) : 01 पोस्ट
Constable (Draughtsmen) : 01 पोस्ट
Constable (Tailor) (Female Only) : 02 पोस्ट
एज लिमिट : 1 अगस्त, 2019 को कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए। उम्र में छूट नियम अनुसार दी जाएगी।
पे स्केल : लेवल-3, 21700 से 69100 रुपए
एजुकेशन क्वालिफिकेश
1. मैट्रिकुललेशन या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इसके बराबर डिग्री
2. संबंधित ट्रेड्स में 2 साल का एक्सपीरियंस या एक साल का IIT कोर्स सर्टिफिकेट
ऐसे करें अप्लाई : इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजना होगी।
लास्ट डेट : वैकेंसी की पोस्ट को 2 फरवरी को न्यूज पेपर में दिया गया था, इसके 30 दिन बाद तक यानी 3 मार्च तक इन पोस्ट पर अप्लाई कर पाएंगे।
जॉब नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
