सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी चतरा मण्डल की बैठक रामगढ़ नवीन मंडी समिति में मण्डल अध्यक्ष सन्तोष शुक्ला के अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथ भाजपा जिला महामंत्री श्री अजीत चौबे जी ने संगठन के आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुऐ कहा कि आप सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता है
मिशन 2019 के तैयारी आप सब अभी से लग जाय अपना बूथ सबसे मजबूत अबकी बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ बूथ समित सक्रिय करे आगामी कार्यक्रम 24 फरवरी को मन की बात सभी बूथ पर 26 फरवरी को कमल ज्योति जलाना है सभी लाभार्थियो के घर पर 2 मार्च को बिधान सभा स्तर पर बाईक रैली की भी तैयारी करना है
बैठक का संचालन महामंत्री योगेंद्र बिन्द ने किया बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगो मे राज बहादुर सिंह अरुण सिंह सुरेंद्र चौहान मिन्नी पाठक जितेंद्र सिंह सियाराम पटेल कृष्ण कुमार सिंह अनिल सिंह बिनय श्रीवास्तव राजेश केशरी महेंद्र पांडेय दिलीप चौबे अमरेश चेरो आदि लोग रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

