पंकज सिंह/दिनेश चौधरी@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के लीलासी में राजा चन्डोल स्कूल से चौराहे तक पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जता पाकिस्तान का पुतला फूका गया। इस दौरान लगभग100 की संख्या में ग्रामीणो ने फुतला फुका युवाओ का कहना था कि 42 के बदले 4200 सिर चाहिए जवानो की शहादत बेकार नही जानी इस पर जल्द से जल्द सरकार को कठोर करवाई करनी चाहिए।
और ग्रामीणो ने दो मिनट शहीद जवान के लिए मौन भी रहे।इस मौके पर अरविंद जायसवाल सुरेश सफीक आलम नरेश सुनील डॉ. लालू अनिल सुमन अनिल अजनबी राजेन्द्र सुरेश दिनेश आदि लोगो मे आक्रोशित है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

