चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह /दिनेश गुप्ता)दिन पर दिन लोगो मे बढ़ता जा रहा है आक्रोश नगर में समाजवादी पार्टी द्वारा रविवार को जिला महासचिव सईद कुरैशी के नेतृत्व में पुलवामा में आतंकी हमले मे शाहिद हुए जवानो के नृशंस हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया,
जिला महासचिव सईद कुरैशी ने कहा की इस तरह की कायराना हरकत के लिए हमारे वीर जवान पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे भारत के इन शाहिद सपूतो को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी ज़ब हम इसके बदले पाकिस्तान के हजारों आतंकवादी को मार गिराएगे. इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने एक सुर में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की सभा में मुख्य रूप से राजनाथ यादव, अंशु श्रीवास्तव,शेखर खत्री, साहबान, समसाद, अख्तर खान, अब्दुल हामिद, असलम खान, दीपक पांडे, श्याम सुन्दर, सचिन पटेल, संतोष यादव, पेवारु यादव, रामदास, अश्वनी पटेल, बच्चेलाल जायसवाल, राजन गुप्ता, दिनेश पटेल, आशीष, संजय, शैलेन्द्र, संतोष, राजेंद्र, आकाश, शिवकुमारी, बसपा के भोला चौरसिया, श्रीनाथ पटेल समेत सैकड़ो नगर वासि उपस्थित थे.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
