प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और झारखंड में

[ad_1]


पटना/रांची.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार कोबिहार और झारखंड का दौरा करेंगे।वह पटना मेट्रो समेत 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे रविवार को बरौनी में लगभग एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यही नहीं कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। इसके लिए बरौनी में समारोह का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री बरौनी से रिमोट से पटना मेट्रो की भी आधारशिला रखेंगे। इसमें राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे। वहीं, झारखंड मेंप्रधानमंत्री हजारीबाग आएंगे। वहयहां करीब 800 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

बिहार में पीएम 2 घंटे 10 मिनट रुकेंगे

  • प्रधानमंत्री मोदीसुबह 11.05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, राज्यपाल व सीएम करेंगे स्वागत
  • 11.10 बजे बरौनी के लिए रवाना
  • 11.50 बजे बरौनी हेलीपैड पर उतरेंगे
  • 12 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे पीएम
  • 1.15 बजे बरौनी से हजारीबाग जाएंगे

बिहार के 22 शहरों की जलापूर्ति योजना का करेंगे शिलान्यास

  • पटना मेट्रो(लागत 13,365 करोड़)
  • 96 किमी की सीवरेज परियोजना
  • 1424 करोड़ की अमृत परियोजना
  • बरौनी रिफाइनरी क्षमता विस्तार
  • पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार
  • बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट
  • अमोनिया-यूरिया उर्वरक काम्पलेक्स का होगा शिलान्यास
  • करमलीचक सीवरेज नेटवर्क (लागत 277.70 करोड़)
  • सुलतानगंज एसटीपी, आईएंडडी (लागत 60.22 करोड़)
  • नौगछिया- एसटीपी, आईएंडडी (लागत -60.79 करोड़)
  • बाढ़ एसटीपी, आई एंड डी (लागत 58.42 करोड़)
  • अमृत योजना के तहत 22 शहरों की जलापूर्ति और एक ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास।

उद्घाटन

  • पटना रिवर फ्रंट फेज-1
  • जगदीशपुर- हल्दिया और बोकारो- धामरा गैस पाइपलाइन
  • पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन
  • पटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेन
  • बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया, सुगौली-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर, बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड का विद्युतीकरण।

झारखंड में 2 बजे आएंगे पीएम

पीएम बरौनी से हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.10 बजे हजारीबाग पहुंचेंगे। 2.30 से 3.30 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3.40 बजे से हजारीबाग से हेलीकॉप्टर से 4.15 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हजारीबाग के कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सुदर्शन भगत समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

रांची एयरपोर्ट पर आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिलेंगे

हजारीबाग से हेलीकॉप्टर से 4.15 बजे लौटने के बाद प्रधानमंत्री 55 मिनट रांची एयरपोर्ट पर रहेंगे। वह 4.20 बजे से 5 बजे तक आयुष्मान भारत योजना के 1000 कार्डधारियों से रूबरू होंगे। यहां से पीएम आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले कुछ मरीजों से अनुभव साझा करेंगे। फिर 5.10 बजे दिल्ली रवाना।

उद़घाटन

  • हजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेज भवन
  • महिला इंजीनियरिंग कॉलेज
  • गोला, हजारीबाग-रामगढ़ में ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना
  • साहेबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं मधुसूदन घाट

शिलान्यास

  • हजारीबाग, दुमका, पलामू, जमशेदपुर में 500 बेड वाले अस्पताल
  • हजारीबाग शहरी पाइपलाइन जलापूर्ति योजना
  • आदिम जनजाति टोलों के पाइप लाइन जलापूर्ति योजना
  • जनजाति अध्ययन केंद्र
  • आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Prime Minister Modi in Bihar and Jharkhand today news and update

[ad_2]
Source link

Translate »