बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद) जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग व बभनी पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक संजय कुमार उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक बभनी अशोक कुमार सिंह व म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक बिजय शंकर सिंह के नेतृत्व में बभनी थाना क्षेत्र के बचरा, बभनी, व भंवर म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी,कुण्डाडीह में अवैध रुप से बनाइ जा रही महुए की कच्ची शराब बनाने के संदीग्ध जगहों पर छापेमारी की।जहां 65ली कच्ची शराब महुए की जब्त की गयी।तथा लगभग चार कुन्तल लहंग नष्ट किया गया।पांच अभियुक्तों पर आबकारी नीति के तहत कार्यवाही की गयी।टीम में कां राजेश दुबे, महिला कां शबनम, डा अफरोज आलम, महिला कां नीतू,एस आई लालता प्रसाद, महिला कां रंजना, उमाकांत चौबे, अजीत यादव, संदीप सिंह शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
