*रामजियावन गुप्ता*—- रिहंद प्रोजेक्ट द्वारा सीएसआर के तहत बालिका सशक्तिकरण मिशन पर बनी लघु फिल्म नन्हीं तितलियों की उड़ान को क्रिस्टल एवं हमीं से इस जहां में रोशनी पर बनी लघु फिल्म के लिए रिहंद को मिले एक्सीलेंस एवार्डबीजपुर(सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा ‘ बालिका सशक्तिकरण मिशन पर आधारित सीएसआर कार्यक्रम पर बनी लघु फिल्म नन्हीं तितलियों की उड़ान तथा रिहंद की प्रगति पर बनी फिल्म हमी से है इस जहां में रोशनी के लिए रिहंद को पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया बंगलौर द्वारा मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (राजस्थान) में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल कम्यूनिकेशन कंक्लेव के दौरान कार्पोरेट एक्सीलेंस क्रिस्टल तथा ब्रोंज दो एवार्ड प्रदान किया गया । उक्त एवार्ड पब्लिक रिलेशन काउंसिल आफ इंडिया द्वारा 13वें ग्लोबल कम्यूनिकेशन कंक्लेव के समापन अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में जयपुर के मणिपाल यूनिवर्सिटी में शनिवार को प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ने उक्त दोनों पुरस्कार रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सहायक प्रबंधक राजभाषा एवं जनसंपर्क मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव को प्रदान किया । ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी रिहंद द्वारा बनी एवं पीआरओ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सहनिर्देशित लघु फिल्म नन्ही तितलियों की उड़ान को क्रिस्टल अवार्ड मिला जो रिहंद के सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण के प्रति रिहंद वासियों के सेवा भाव एवं समर्पण की भावना को प्रदर्शित करती है । उक्त लघु फिल्म का फिल्मांकन वाराणसी की क्रिएटिव मीडिया एजेंसी द्वारा किया गया, जिसकी परिकल्पना एवं स्क्रिप्ट मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने तैयार की तथा निर्देशन क्रिएटिव मीडिया के भरत गुप्ता ने किया ।उक्त एवार्ड एनटीपीसी रिहंद के साथ-साथ देश के जानी-मानी कारपोरेट संस्थानों, एनटीपीसी, इंडियन आयल, पब्लिक सेक्टर, भारत सरकार के प्रतिष्ठानों, निजी प्रतिष्ठानों को भी प्राप्त हुआ ।ग्लोबल कन्क्लेव का उद्घाटन शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने किया था । कन्क्लेव का थीम था – पीआर- व्हाट इज द बिग आईडिया।पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर के सांसद माननीय राम चरन बोहरा रहे। एवार्ड वितरण समारोह में मुख्य रूप से पीआरसीआई गवार्निंग कौंसिल के चीफ मेंटर एम बी जयराम, डाइरेक्टर आर टी कुमार, बी एन कुमार, विजय लक्ष्मी, गीता शंकर, नेशनल प्रेसिडेंट एस नरेंद्र पूर्व सांसद एवं जर्नलिस्ट एच के दुआ मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।उक्त अवसर पर एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक( मानव संसाधन) ए के वर्मा भी उपस्थित रहे। रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी तथा अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति ने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी तथा इस उपलब्धि को रिहंद वासियों के साथ-साथ सोनभद्र वासियों के लिए भी गौरवपूर्ण बताया।