शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन नोनी मे किया गया।
शनिवार को 121 कन्याओं व महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा क्ई गाँव में निकाला गया। कलश यात्रा नोनी से प्रारंभ होकर सरवट, बेलखुरी, औराही, जमगाई, मैडे,चकौली,गांव होते हुए नोनी तालाब पर कलश स्थापना हुई। महायज्ञ का आयोजन मानव के सदबुद्धि, स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य तथा लोककल्याण की कामना हेतु किया गया।
यज्ञ पांच दिन संगीतमय पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं 9 कुण्डिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में परमेश्वर पटेल, ओमकार नाथ सिंह, पारसनाथ, मंगल, जगदीश, फूल सिंह, सुदर्शन के सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

