गुरमा/ सोनभद्र (मोहन गुप्ता)चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के गुरमा के नव युवकों ने जम्मु कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के मौत जहा गुस्सा फुटा वहीं गुरमा मारकुण्डी के युवाओं ने कैन्डिल मार्च कर शहीद जवानों को श्रध्दाजलि दी।
इसी क्रम में नवयुवकों ने गुरमा जिलाकारागार गेट से मारकुण्डी मीनाबाजार तक जलूस निकाल कर पाकिस्तान का पुतला फूका और मुर्दाबाद के नारे के साथ विरोध भी जताया।
उक्त अवसर पर अशफाक कुरेशी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री ने कहा कि आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की जितना भी निन्दा की जाय कम है।
बार बार पाकिस्तान आतंकवादी हमला कर देश की जनता को अशान्ति के लिए उकसाह रही है।युवाओं ने सरकार से माग किया है कि आतंकवादियों के खिलाफ कङी से कङी कार्यवाही की जाय ।वीर शहीद सपुतो के परिजनो के साथ पुरा देश खङा है।
इस मौके पर चन्दन सिंह सुभम गुप्ता विनोद उधम यादव राहुल मिश्रा सुरज गुप्ता अभिनेष यादव नैन सिंह अप्पू मुकेश कृष्ण टोनी अभिषेक सिंह मुन्ना सर विक्कु बब्बू दीपक बदक किशन शर्मा विकास शर्मा संजय गणेश अमरेश इत्यादि लोग सम्मिलित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

