किसी भी फोन में इन्स्टॉल कर दें ये सीक्रेट ऐप, फिर उसकी सारी बातें आपके फोन पर सुनाई देंगी; इस तरह की जाती है ये सेटिंग

[ad_1]


गैजेट डेस्क। आपके स्मार्टफोन पर कोई एक SMS भेजकर आपकी सारी बातें सुन सकता है। ये बात हैरान करने वाली है, लेकिन पूरी तरह सच है। दरअसल, TickleMyPhone ऐप की मदद से यूजर किसी दूसरे स्मार्टफोन की सारी बातें सुन सकता है। इस सीक्रेट ऐप की खास बात है कि जिसकी बातें आप सुन रहे हैं उसे भी इसका पता नहीं चलेगा। जिस किसी की भी बातें आपको सुनना है उसके फोन में ये ऐप इन्स्टॉल करना होगा।

ऐप का यूज करने की प्रॉसेस

> ऐप इन्स्टॉल करने के बाद उस मोबाइल की बातें सुनने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होता है।
> मान लीजिए आपने A हैंडसेट में ऐप इन्स्टॉल कर दी और B हैंडसेट पर सभी बातें सुनना चाहते हैं।
> तब आपको B हैंडसेट से A पर एक SMS करना होगा।
> SMS आते ही B हैंडसेट पर कॉल आ जाएगा और वो A हैंडसेट की सभी बातें सुन सकेगा।
> यदि कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है तब A हैंडसेट पर B हैंडसेट से फिर से SMS करना होगा।

ऐसे काम करता है TickleMyPhone ऐप

सबसे पहले इस ऐप को उस फोन में इन्स्टॉल करें, जिसका बातें आप सुनना चाहते हैं। ऐप में ऊपर की तरफ चार सब-कैटेगरी नजर आती हैं। यहां पर सेटिंग के ऑप्शन में जाकर 'Hide Tickle my Phone commands' पर राइट टिक लगा दें। साथ ही, कॉल बैक ऑप्शन को ON कर लें। अब किसी दूसरे फोन से उस फोन पर CALLMEBACK का SMS करे। आपके पास उससे रिटर्न कॉल आ जाएगा।

TickleMyPhone ऐप के बारे में

> इस ऐप का साइज 4MB से भी कम है। यानी यूजर को ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है।
> इसे एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर और अपडेट OS पर भी इन्स्टॉल कर सकते हैं।
> इस ऐप को गूगल पर सर्च करके APK फाइल की मदद से इन्स्टॉल करना होगी।
> इस ऐप का फ्री और पेड वर्जन दोनों उपलब्ध हैं।
> पेड वर्जन पर यूजर को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Tickle My Phone App text message remote control for your smartphone

[ad_2]
Source link

Translate »