श्याओमी इंडिया में 13 दिन बाद लॉन्च करेगी अपना सबसे पावरफुल फोन, 48MP का होगा कैमरा; इन फोन की चीन में कीमत 10 हजार रुपए

[ad_1]


गैजेट डेस्क। चीनी कंपनी श्याओमी (Xiaomi) अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 7 इंडिया में 28 फरवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे कन्फर्म भी किया है। ये श्याओमी का अब तक का सबसे पावरफुल कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा। कंपनी इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस देगी।

चीन में हिट हुआ Redmi Note 7

Redmi Note 7 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी का आंकड़ों के मुताबिक इस स्मार्टफोन की महीनभर में 10 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी हैं। चीन में इसके 3GB, 4GB और 6GB रैम वाले तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। वहां इसकी शुरुआती कीमत CNY 999 (करीब 10,300 रुपए) है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Redmi Note 7 के फीचर्स

चीन में जो फोन लॉन्च किया गया है उसमें 6.3-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5d कर्व ग्लास दिया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 660 octa-core प्रोसेसर दिया है। इसमें 3GB, 4GB और 6GB रैम ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, 32GB और 64GB मेमोरी दी है। फोन में डुअल-रियर कैमरा दिया है, जिसमें एक लेंस 48MP का है, जो सोनी IMX586 सेंसर का है। वहीं, दूसरा 5MP का सेंसर भी है। फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है। इसमें 4000mAh की बैटरी है, जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Xiaomi Latest Redmi Note 7 with 48-megapixel Camera India Launch Date February 28

[ad_2]
Source link

Translate »