बेंगलुरु. फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल इंडियन एयर फोर्स में देश की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर शामिल हुई हैं। वे चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री ली है। बतौर फ्लाइट इंजीनियर वह आईएएफ की ऑपरेशनल हेलिकॉप्टर यूनिट्स में शामिल की जाएंगी। उन्होंने यहां के येलाहंका स्थित 112 हेलिकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन से फ्लाइट इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा किया है।
वे फ्लाइट इंजीनियर कोर्स के लिए चुनी गई थीं। उन्होंने आईएएफ की इंजीनियरिंग ब्रांच में 5 जनवरी, 2015 में यह कोर्स शुरू किया था। प्रतिष्ठित फ्लाइट इंजीनियर का कोर्स में चुने जाने के पहले एयर मिसाइल स्क्वॉड्रन के लिए फ्रंटलाइन सरफेस में चीफ ऑफ फायरिंग टीम और बैट्री कमांडर के तौर पर काम किया था। छह महीने में हिना ने सख्त प्रशिक्षणलिया। यह ठीक वैसा ही था जो पुरूषों को दिया जाता है। एयर फोर्स के प्रेस नोट के मुताबिक, उन्होंने प्रतिबद्धता, समर्पण और दृढ़ता का प्रदर्शन किया।
परिवार ने कहा- सपना पूरा हो गया
हिना के माता-पिता डीके जायसवाल और अनिता जायसवाल ने बताया कि उसका सपना पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि बचपन से वह सैनिकों की यूनिफॉर्म पहनती थी। उसका सपना पूरा हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link