भोपाल. कश्मीर केपुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर आज उत्तरप्रदेश औरमध्यप्रदेश में होने वालीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो चुनावी जनसभाओं को रद्द कर दिया गया। मोदी कीपहलेयूपी के झांसी में और इसके बादमप्र के इटारसी में रैली प्रस्तावित थी।
मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बादमोदी का ये पहला दौरा था। इटारसी के रेलवे ग्राउंड पर होने वाली सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकरलोगों को पीले चावल देकर बुलाया था। इसकी जिम्मेदारी विधायक से लेकर वार्ड पार्षद तक को दी गई थी।
हालांकि, झांसीमें डिफेंस कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है।सिर्फसरकारी कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
अब यह रैलियां कब होगी, फिलहाल इस बारे में भाजपा की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। गुरुवार को पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link