@भीमकुमार
दुद्धी। कस्बे में आज देर शाम नगर के समाजसेवियों ने पुलवामा श्रीनगर में हमले के दौरान हुए शहिद जवानों के आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। आज शाम करीब सवा तीन बजे श्रीनगर के पुलवामा के रास्ते 70 वाहनों के साथ सीआरपीएफ के ढाई हजार लोग जा रहे थे। कि आतंकियों ने जवानों के वाहनों पर हमला कर दिया जिसमें अब तक करीब 44 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई।
जिसे सुनते ही देश मे शोक की लहर दौड़ गई। और आज देर शाम करीब 8 बजे कस्बे के समाजसेवियों ने शहीदों के के आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल कर नगर के माँ काली मंदिर परिसर से होकर नगर में भ्रमण करते हुए टी सी डी ग्राउंड पर पहुँच शहिद जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी, अभय सिंह,बालकृष्ण जायसवाल, नीरज जायसवाल, कमलेश कमल,अमरनाथ जायसवाल, विवेक जौहरी,डॉ के के चौरसिया,रूपेश जौहरी,संजीव कुमार एडवोकेट, अंकित,राहुल नितिन,मैकी सहित अन्य सभ्रांत गण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



