सीबीडीटी के चेयरमैन चंद्रा बने चुनाव आयुक्त, इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे आईआरएस अफसर

[ad_1]


नई दिल्ली.सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा को नयाचुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी। सीबीडीटी के चेयरमैन के तौर पर उनका कार्यकाल इस साल मई में खत्म हो रहा था। उनका कार्यकाल 2016 से दो बार बढ़ाया जा चुका है।

चंद्रा आईआईटी स्नातक व 1980 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) अधिकारी हैं। टीएस कृष्णमूर्ति के बाद चंद्रा दूसरे ऐसे आईआरएस अफसर हैं, जिन्हें चुनाव आयुक्त बनाया गया है। कृष्णमूर्ति को 2004 में मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

फिर तीन सदस्यों वाला हुआ चुनाव आयोग

चंद्रा की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी मानी जाएगी। वे ओपी रावत की जगह लेंगे, जोदिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद सुनील अरोड़ा को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के बाद से तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक पद खाली था।चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। चंद्रा के अलावा अशोक लवासा चुनाव आयुक्त हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


सुशील चंद्रा।

[ad_2]
Source link

Translate »