चुनाव के दौरान पांच कम्पनी केंद्रीय पुलिस बल आकर रीकेगी
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के रासपहरी श्रीराम डिग्री कालेज,सर्वेश्वरी स्कूल,मून स्टार इंग्लिस स्कूल तथा बिड़ला विद्या मंदिर इंटर मीडिएट कालेज परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर फोर्स के रुकने के लिये शौचालय,स्नानागार पानी टँकी,हैंड पम्प विद्युत ब्यवस्था दरवाजा खिड़कियों की स्थिति का बारीकी से मुआयना कर हाल जाना श्री मिश्र ने बताया कि लोक सभा चुनाव के दौरान पांच कम्पनी केंद्रीय पुलिस बल आकर रीकेगी।
जवानो को किसी प्रकार की दिक्कत न आये इसके लिये चुनाव आयोग शक्त है बताया कि थाना क्षेत्र में 5 बटालियन फोर्स चुनाव के दौरान आकर रुकेगी जिसके रहने की सारी ब्यवस्था स्तानीय थाने के अधीन होगा।बताया कि निरीक्षण में सभी स्कूलों पर पर्याप्त जगह है इन जगहों पर जवानों के रुकने में कोई परेशानी नही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
