सरकारी नौकरी का बहुत बड़ा मौका, रेलवे सीधे 1 लाख 30 हजार पदों पर निकालने जा रहा वैकेंसी,मीडिया में आई रिपोर्ट्स में सामने आई वैकेंसी से जुड़ी पूरी डिटेल

[ad_1]


करियर डेस्क। जॉब सीकर्स के लिए गुड न्यूज है। इंडियन रेलवे जल्द ही 1 लाख 30 हजार पदों पर वैंकेसी निकालने वाला है। ZEEBUSINESS की रिपोर्ट के मुताबिक, आरआरबी की वेबसाइट पर जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि रेलवे 1.24 पदों पर रिक्रूटमेंट प्रॉसेस को पहले ही पूरा कर चुका है। जल्द ही इसका फाइनल रिजल्ट जारी हो जाएगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स ने कई पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन बुलाए हैं।

किन पदों पर निकली वैकेंसी
– ZEEBUSINESS की रिपोर्ट के मुताबिक नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेन्टस, स्टेशन मास्टर आदि के पदों पर वैकेंसी होगी। इसके फॉर्म भराने का सिलसिला 28 फरवरी से शुरू होगा।
– इसी तरह पैरा मेडिकल स्टाफ जैसे, स्टाफ नर्स, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, लैब सुपरिंटेंडेंट के पदों पर भी वैकेंसी होगी। इसके फॉर्म की ओपनिंग डेट 4 मार्च होगी।
– मिनिस्ट्रियल कैटेगरी जैसे, स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर आदि के पद पर वैंकेसी होगी। इसकी ओपनिंग डेट 8 मार्च होगी। लेवल-1 पोस्ट्स जैसे, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड, गेटमेन, पॉइंटमैन, हेल्पर आदि के पद होंगे। इसकी ओपनिंग डेट 12 मार्च होगी।

कितनी होगी फीस….
– कुल पद : 1,30,000
– कितनी होगी फीस : जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपए और एससी, एसटी कैंडीडेट को 250 रुपए फीस जमा करना होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Sarkari Naukri Indian Railways Bumper Vacancies 1.3 lakh posts

[ad_2]
Source link

Translate »