दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के झारखंड व छतीसगढ़ के बार्डर क्षेत्रो में आज एडीजी जोन नक्शल प्रभारी संतोष सिंह के साथ विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आज धरतीडोलवा और बरखोहरा क्षेत्र में दिनभर काबिंग किया। और बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्रों में अराजकतत्वों को कोई फैला न सके जिसके वजह से क्षेत्र में किसी भी गरीब आदिवाशियो को कोई दिक्कत नही हो और क्षेत्र में खुशी का माहौल बना रहे। वही आज नक्सल टीम के साथ मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

