पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncuranchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिशवा में पलाश के पेड़ में लटकता शव चरहवाहो द्वारा देखने से सनसनी फैल गयी चरवाहों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष शिवकुमार मिश्र मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुद्धी भेज दिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज पुत्र नानहक हरिजन निवासी ग्राम झिल्ली महुआ नधिरा थाना बभनी जिला सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष कल रात्रि को अपने घर से शखा सखी बनाने हेतु घर से निकला था जिसकी आज सुबह 8 बजे शिशवा ग्राम के जंगल में परास के पेड़ से नायलान की रस्सी के साहारे लटकी हुई लास जंगल में जानवर चराने वालों ने देखी उनके द्वारा सूचना ग्राम प्रधान को दी गयी थी ग्राम प्रधान के सूचना पर म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उतार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।मृतक के ससुर जगदीश द्वारा दी गई तहरीर में दामाद के द्वारा मानसिक तनाव में आत्महत्या करने व इस में किसी का कोई दोष ना होने तथा घटना दुर्भाग्यबस घटना होने के संबंध में तहरीर दी गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया गया है जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal