*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलजलिया(महुली) निवासिनी वर्षा पत्नी श्यामसुंदर यादव 25 वर्ष की सोमवार की सुबह एन टी पी सी के धन्वंतरि अस्पताल में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वर्षा ने पति से झगड़ा होने के कारण जहर खा लिया था तत्काल परिजनों ने उसे धन्वंतरि अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा था आज सुबह अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि लड़की के भाई उमाकांत यादव पुत्र राम सुशील बराईडाँड़, म्योरपुर की लिखित तहरीर पर उसके पति,सास व ससुर पर धारा 498A,304B,3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं और वर्षा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal