बाइक चलाने वालों के लिए गुड न्यूज… अब कार की तरह बाइक राइडर्स के लिए भी आएगा एयरबैग, कॉन्सेप्ट आया सामने; एक्सीडेंट के वक्त राइडर की ऐसे करेगा सेफ्टी

[ad_1]



ऑटो डेस्क। कार की तरह अब मोटरसाइकिल में भी सेफ्टी के लिए एयरबैग मिलेगा। न्यूयॉर्क की कंपनी cheddar के फाउंडर और CEO जॉन स्टीनबर्ग ने अपने सोशल पेज पर मोटरसाइकिल एयरबैग का कॉन्सेप्ट वीडियो शेयर किया है। इस कॉन्सेप्ट को 'एयरबैग फॉर बाइक' नाम दिया गया है। ये एयरबैग एक बेल्ट में होगा जो राइडिंग सिस्टम और सीट को सिक्योर करेगा। राइडिंग के दौरान इस बेल्ट को पहनना होगा। एक्सीडेंट के वक्त बैल्ट से एयरबैग निकलकर राइडर को कवर कर लेगा। इसमें मोशन सेंसर होंगे जो खतरे के वक्त एक्टिव हो जाएंगे। इसे कब लॉन्च किया जाएगा और कीमत क्या होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। वीडियो में देखें ये कैसे काम करेगा…

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Jon Steinberg Founder And CEO of Cheddar Introduced Airbag For Motorcycles Concept

[ad_2]
Source link

Translate »