ऑटो डेस्क। महिंद्रा (Mahindra) अपनी लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 वेलेन्टाइन डे यानी 14 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही ये कार हिट होती नजर आ रही है। कंपनी के मुताबिक इसकी 4000 यूनिट बुक हो चुकी हैं। महिंद्रा ने इस कार को पूरी तरह हाईटेक बनाया है। इंडियन ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट्स (Ford EcoSport), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और मारुति सुजुकी विटार ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) से हो सकता है।
इंटीरियर की बात करें तो फोटो में डैशबोर्ड के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम, AC वेंड्स, स्टीयरिंग स्विच, फ्रंट लाइट फोकस स्विच दिखाई दे रहे हैं। कार में ऑटो AC दिया है। यानी कार के अंदर अलग-अलग सीट का टेम्परेटर सेट किया जा सकता है। जैसे ड्राइवर अपनी सीट का टेम्परेचर 20 डिग्री तो ड्राइवर के पास वाली सीट का टेम्परेचर 25 डिग्री या अन्य पर सेट कर सकते हैं। इसके साथ, कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स भी दिए हैं।
शुरू हो चुकी प्री-बुकिंग
कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। कस्टमर महिंद्रा के शोरूम पर 11 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ डीलर्स 10 हजार रुपए में भी इसकी बुकिंग कर रहे हैं। महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया कि हम XUV300 में कई एडवांस और यूनिक फीचर्स देने जा रहे हैं। ये कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होगी। ये हमारा प्रीमियम प्रोडक्ट होगा।
महिंद्रा XUV300 के फीचर्स
> महिंद्रा अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV में सनरूफ देगी। ये XUV500 की तरह होगी।
> LED डेटाइम रनिंग लैम्प, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
> डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल AC जैसे अप-मार्केट फीचर्स भी मिलेंगे।
> सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इस सेगमेंट में पहली बार ये फीचर मिलेगा।
> इसमें 17 इंच अलॉय व्हील होंगे। ABS, ESP और EBD जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
XUV300 का इंजन
इसमें 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर पेट्रोल, 4-सिलिंडर इंजन मिलेगा। इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 8 लाख से शुरू हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link