भारत लगातार चौथे साल सबसे तेज ग्रोथ वाला एविएशन मार्केट, 2018 में 18.6% की दर से बढ़ा

[ad_1]


नई दिल्ली. देश के एविएशन मार्केट में लगातार चौथे साल दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की गई है। 2018 में यह 18.6% की दर से बढ़ा। 11.7% ग्रोथ के साथ चीन दूसरे और रूस (9% ग्रोथ) तीसरे नंबर पर रहा। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने एविएशन सेक्टर पर गुरुवार को यह रिपोर्ट जारी की।

  1. अमेरिका के एविएशन मार्केट की ग्रोथ 2018 में 5.1% और ब्राजील में 4.8% रही। आईएटीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन में आर्थिक विस्तार की वजह से दोनों देशों के एविएशन सेक्टर में तेजी आई।

  2. रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर (आरपीके) की ग्रोथ घटी है। 2018 में यह 6.5% रही। 2017 में 8% ग्रोथ दर्ज की गई थी। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और ब्रेग्जिट जैसे मुद्दों की वजह से आरपीके पर असर पड़ा।

  3. आईएटीए ने उम्मीद जताई है कि इस साल पैसेंजर डिमांड 6% बढ़ेगी। हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता की वजह से पैसेंजर डिमांड में कमी आने का भी खतरा रहेगा।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      India’s domestic aviation market registers fastest growth in 2018, 4th year in a row

      [ad_2]
      Source link

Translate »