रायगढ़.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रायगढ़ के कोंडातराई आएंगे।
प्रधानमंत्री रायपुर से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सुबह 11.20 बजे यहां पहुंचेंगे।मोदी अगले 5 दिनों में 10 राज्यों का दौरा करने वाले है। पीएम मोदी 10 राज्यों के दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोंडातराई से कर रहे हैं। पीएम कोड़ातराई में करीब 55 मिनट तक आम सभा को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद यह प्रधानमंत्री का प्रदेश में पहला दौरा होगा। जिले में भी भाजपा ने पांचों विस सीटें गंवाई है। पीएम के दौरे को लेकर भाजपा का केंद्रीय व प्रदेश संगठन पिछले 10 दिनों से तैयारियों में लगा हुआ है। गुरुवार को प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोड़ातराई सभा स्थल का निरीक्षण का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अफसरों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
पीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ जिले के दौरे पर प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं। इसके पहले वे 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पीएम कैंडिडेट थे तब 15 नवंबर 2013 को शहर के बोइरदादर स्टेडियम में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link