कांग्रेस को 7, झामुमो 4, झाविमो 2 और राजद को 1 सीट देने पर सहमति, अंतिम फैसला आज

[ad_1]


रांची/जमशेदपुर.लोकसभा और विधानसभा की सीट शेयरिंग पर बुधवार को दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक में झारखंड में लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया। राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 7, झामुमो को 4, झाविमो को 2 और राजद को 1 सीट दिए जाने पर लगभग सहमति बन गई। लेकिन, दो सीटों पर अंतिम सहमति होना बाकी है।

दुमका और राजमहल सीट देने पर कोई आपत्ति नहीं

कौन सी सीट किसे मिलेगी, इस पर भी अंतिम फैसला नहीं हो सका। साथ ही विधानसभा चुनाव में नेतृत्व की घोषणा को लेकर पेंच फंसा है। झामुमो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का नेता मानने को तो तैयार है, लेकिन साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को भी नेता घोषित करने पर अड़ा है। अब गुरुवार को फिर बैठक होगी। इसमें अंतिम सहमति बनने के बाद गठबंधन दल के नेताओं की राहुल गांधी से मुलाकात होगी। झामुमो को दुमका और राजमहल सीट देने पर कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद झामुमो जमशेदपुर, चाईबासा और गिरिडीह पर दावा कर रहा है। इसी तरह झाविमो को कोडरमा के अलावा गोड्डा और चतरा में से एक सीट चाहिए।

विधानसभा सीटों के बंटवारे पर भी हुआ मंथन

दूसरे दौर की बैठक में विधानसभा सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। इसमें झामुमो को 33-35 सीट, कांग्रेस 26-28 सीट, झाविमो को 12-14, राजद को 5-6 सीट देने पर मंथन हुआ। यह बात भी सामने आई कि जरूरत के अनुसार कांग्रेस, झाविमो और झामुमो वाम दलों के साथ एक-एक सीट अपने खाते से शेयर करेंगे। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व बंधु तिर्की शामिल हुए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Formula fixed for Jharkhand alliance in Delhi

[ad_2]
Source link

Translate »