नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बेरोजगारी, किसानों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर मोदी को जुमला राजा और उनके शासन को चौपट राज बताया।
-
राहुल ने उप्र में बेरोजगारी से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, “किसानों को सही दाम नहीं मिलता, युवाओं को सही काम नहीं मिलता। जुमले-राजा के चौपट राज में, किसी कर्मयोगी को सम्मान नहीं मिलता।”
-
राहुल बुधवार को ओडिशा के एक दिन के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कालाहांडी में सभा को संबोधित किया। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के गरीबों और किसानों की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए महज 17 रुपए प्रतिदिनदिए जाने के फैसले को भाजपा ऐतिहासिक ऐलान बता रही है।
-
राहुल ने कहा,”मैं नागरिकों के खाते में 15 लाख देने का वादा नहीं करता। लेकिन मैं आश्वस्त जरूर करा सकता हूं कि कांग्रेस सभी गरीबों को न्यूनतम आय दिलाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने यहां के लोगों से जमीन, जल और जंगल छीना है।”