@ भीमकुमार
दुद्धी। आज बुधवार को दोपहर में रसोइयां संघ बीआरसी में पंहुच कर अपनी मजदूरी के लिए गुहार लगाई। भारतीय प्रगतिशील महिला समिति के अध्यक्ष ममता मौर्या के अगुवाई में आज रसोइयां संघ की महिलामोर्चा ने कहा कि हर महीने हजार रुपये मिलते है। जो अपनी घर मे किसी चीज की आवश्यकता होती है जिससे वेतन कम होने के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीँ ममता मौर्या व उषा साहू ने कहा कि रसोईया संघ 33 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बहुत ज्यादा काम करती है जिसे सरकार को इन गरीब महिलाओं के बारे में भी सोचना चाहिए जिससे रसोइयां महिलाओं का वेतन ठीक ढंग से मिल सके ताकि अपनी जीवन को अच्छी तरह से जी सके। इस अवसर पर उषा शाहू, सुशीला देवी, कबूतरी देवी,सरस्वती देवी,फुलमत देवी,मानती देवी,सोनिया देवी,चिंता देवी,कविता देवी अनकली देवी आशा देवी,पनपाती देवी सहित दर्जनों महिला उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

