करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत इमलीपुर में बोलेरो व मोटरसाइकिल में हुई
जोरदार टक्कर जिसमे मोटरसाइकिल सुरेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र बचाउ विश्वकर्मा (40)सलैया सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जो कि LIC के एजेंट थे जो कि एक पुरुष व महिला को लेकर किसी कार्यवश शाहगंज से शाहगंज रोड जा रहे थे जिसमें दिनों सवार भी घायल है । जिसमे बोलेरो सवार भी घायल है जिनका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है आम जनता के सहयोग से ही बोलेरो को उचका जाते जाते बोलेरो को पकड़ लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
